हिमाचल: प्रदेश के सरकारी स्कूलों को भी सियासी रंग में रंगने की तैयारी हो गई है. सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की वर्दी का रंग बदलने के बाद अब प्रदेश सरकार स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फोटो लगे मैरून रंग के बैग किताबें डालने के लिए बांटेगी.
फोटो के नीचे लिखा है ‘ शिक्षा की अखंड ज्योति, हम भविष्य के मोती’. यह बैग पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसी माह मिलेंगे. सरकार ने उत्तर प्रदेश की एक निजी फर्म से बैग की खरीद की है.
सरकार ने कुछ समय पूर्व बैग सप्लाई करने का ऑर्डर दिया था. ऑर्डर की पहली खेप प्रदेश में पहुंच चुकी है. सप्लाई आने के बाद बैग सभी जिलों में भेज दिए हैं. जिलों में शिक्षा उपनिदेशकों ने बैग खंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसीसी की देखरेख में बांटने की तैयारी के लिए बैग के सैंपल भी भेज दिए हैं.
साथ ही निर्देश जारी किए हैं कि बैग अगर इन सैंपल से मेल नहीं खाते हैं तो इसकी सूचना निदेशालय में दी जाए. बीते सप्ताह ही सूबे के स्कूलों में दो साल बाद नई वर्दी बांटने की प्रक्रिया शुरू हुई है. समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने से बच्चों को बीते वर्ष स्कूल वर्दी उपलब्ध नहीं हो पाई थी.
राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से स्कूल बैग के टेंडर हुए हैं. फर्म ने सप्लाई देना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे स्कूल बैग का स्टॉक पहुंचेगा. आचार संहिता के कारण कांगड़ा और पच्छाद को छोड़ शेष जिलों में स्कूल बैग बांटे जाएंगे.