रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपाध्याय जी राष्ट्र चिंतक और सभी के प्रेरणा स्रोत हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा. हमारी सरकार उनके विचारों को आत्मसात करते हुए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि विकास की राह में खड़े अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नया झारखंड और नया भारत का निर्माण कर हम उनके सपने को साकार करें, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, उप महापौर रांची संजीव विजयवर्गीय, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.