बता दें वेणु को सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी कॉमेडियन को बचाया नहीं जा सका. माधव लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. बता दें वह सिर्फ 39 साल के थे.
17 सितंबर को समस्या ज्यादा होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन फिर मंगलवार को उनकी हालात ज्यादा खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने लिवर ट्रांसप्लांट करने की बात कही थी लेकिन अब ये दुखद खबर सामने आ रही है.