रांची : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयुक्त बैनर तले आज अनिश्चितकालीन हड़ताल के 41 दिन और भूख हड़ताल के 13 दिन हो गए . आज जाकिर हुसैन पार्क राजभवन के सामने रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा ने किया एवं संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष सीता तिग्गा ने किया, सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि जिस तरह की निहत्थी सेविका सहायिका पर बर्बरता पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. क्योंकि सेविका सहायिका आज 41 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. और 13 दिन से भूख हड़ताल पर है, और मांग कर रही है कि हमारी लिखित समझौता को लागू किया जाए ,हमारी अतिरिक्त मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए लेकिन विभागीय सचिव के द्वारा चयन मुक्ति की चिट्ठी निकाली जा रही है जबकि विभागीय सचिव के द्वारा ही लिखित समझौता किया गया था.
जिसमें अंतिम कैलेंडर वर्ष 2018 तक राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त मानदेय वृद्धि कर लिखित आश्वासन दिया गया था. सरकार को आज अपनी हठधर्मिता को छोड़कर अपने हक की लंबी लड़ाई लड़ रही सेविका सहायिका का अतिरिक्त मानदेय में बढ़ोतरी कराते हुए आंदोलन को समाप्त करना चाहिए. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को आज सेविका सहायकों का मानदेय में वृद्धि कर आंदोलन को समाप्त करना चाहिए. यह निर्णय सरकार पुरुष आरक्षी और पदाधिकारी से लाठीचार्ज करवा रही है. अपनी बात रखते हुए प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान ने कहा कि आज लंबे समय से अपने अधिकार के लिए लड़ रही सेविका को इनकी अतिरिक्त मानदेय में वृद्धि करते हुए इनकी आंदोलन को समाप्त करना चाहिए.