हजारीबाग: हजारीबाग उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें एकल प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन पर बल दिया जा रहा है. नगर निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान वृहद रूप में चलाकर प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग के विकल्प पर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों का प्लास्टिक मुक्त रखने के निर्देश दिये गये हैं. समाहरणालय परिसर में प्लास्टिक का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा. वहीं विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवन, प्रखण्ड कार्यालय, सार्वजनिक स्थल, हाट-बाजारों इत्यादि जगहों पर लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने तथा प्लास्टिक अपशिष्ट के निबटान हेतु जागरूक किया जाएगा. इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
उपायुक्त बुधवार को सूचना भवन सभागार में स्वच्छता ही सेवा-2019 के अन्तर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट एवं सुरक्षित निबटान विषयक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक के दौरान विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने प्रखण्डों में स्वच्छता ही सेवा-2019 को सफलतापूर्वक चलाते हुए प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करें. बैठक में कचरा प्लास्टिक अपशिष्ट एवं सुरक्षित निबटान को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया. जिसमें एकल प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन पर बल देते हुए बीडीओ/सीओ एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. इस मौके पर जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.