हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जिले में संचालित अवैध शराब के ठिकानों पर उत्पाद विभाग द्वारा दबिश देकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है. साथ ही अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर जब्त सामग्रियों को नष्ट कर दिया जा रहा है.
उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने बरही थानांतर्गत पडरिया एवं बरकट्ठा थाना के अंतर्गत सतघरवा, एलपीटो और गायपहाड़ी के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी की गई. मौके से 150 लीटर देशी शराब, जावा महुआ 2000 किलो जब्त की गई. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.