हरियाणवी भाषा में 20 से भी ज्यादा गाने गा चुकीं, और अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टाइल से सिर्फ पंजाब, हरियाण और राजस्थान ही नहीं बल्की पूरे इंडिया में धमाल मचा चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. ‘सॉलिड बॉडी रै’, जी हां हरियाणवी भाषा में इस वीडियो सांग में सपना का डांस काफी हिट रहा था, कह सकते हैं कि यही वो गाना है जिसने सपना को शुरुआती सक्सेस दिलाई और सपना की शोहरत हरियाणा से आगे बढ़ी.
इस बात में कोई दो राय नहीं कि बेहतरीन गानों और डांस के लिए सपना काफी फेमस हैं, 25 सितंबर 1990 को रोहतक, हरियाण(Haryana) के एक मिडिल क्लॉस फैमिली में पैदा हुई सपना की शुरुआती पढ़ाई रोहतक(Rohtak) से ही हुई. जब सपना 12 साल की थी तभी उनके पिता गुजर गये, जिसकी वजह से परिवार को काफी आर्थिक समस्याओं का समाना करना पड़ा, बस तभी से शुरु हुआ सपना का डांसर बनने का सफर जो आज तक जारी है. पिता के ना रहने के बाद पैसों की तंगी के चलते मां ने घर के कागज तक गिरवी रख दिए, जिसके बाद सपना डांसिंग और सिंगिंग में कैरियर बनाने चल दी. सपना चौधरी ने बहुत ही कम वक्त में बहुत शोहरत हासिल की है.
ये सपना की पॉपुलेरिटी का ही नतीजा था कि उन्हें बिग बॉस सीजन 11(Big Boss Season 11) से बुलावा आया, जिसके बाद शुरु हुआ सपना का बॉलीवुड का सफर जो धीरे धीरे अपने मुकाम पर पहुंच रहा है,फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट’ से वो बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं, साथ ही फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्पेशल डांस नंबर भी कर चुकी हैं.