हजारीबाग: हजारीबाग प्रधान डाकघर में पोस्ट बॉक्स के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुविधा के लिए ननयाथा ऐप का शुभारंभ करते हुए डाक अधीक्षक एसपी मंडल ने बताया कि अब ग्राहक अपने साधारण डाक पत्र के बारे में लेटर बॉक्स पर लगे बारकोड के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस सुविधा के प्रारंभ होने से पोस्ट बॉक्स खुलने का समय तथा उसमें मिलने वाली साधारण डाक की संख्या की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इससे साधारण डाक वितरण में पारदर्शिता आएगी और लोगों को समय पर डाक उपलब्ध हो पाएगा.
विभाग अपने कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार अग्रसर है. डाक विभाग अपने ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि खाता, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, डाक जीवन बीमा/ ग्रामीण डाक जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि में जमा निकासी की सूचना एसएमएस के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान किया है जा रहा है ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे.मौके पर डाक निरीक्षक एसके मिश्रा, डाकपाल मुकेश कुमार, नंदन कुमार रोशन सिंह सहित विभाग के लोग उपस्थित थे.