संवाददाता,
रांची: मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने कहा है कि रांची में निर्मित रेडीमेड परिधान अब विदेशी बाजारों तक पहुंचने लगे हैं. उन्होंने कहा है कि रांची में स्थापित की गयी अरविंद टेक्सटाइल्स फैक्टरी से निर्मित परिधानों का अब निर्यात किया जा रहा है. मुख्य सचिव डॉ. डी के तिवारी ने कहा है कि अरविंद टेक्सटाइल ने नवंबर 2018 से उत्पादन शुरू कर अब तक सात करोड़ रुपये के वस्त्र बनाएं हैं. उसमें से 6 करोड़ के वस्त्र निर्यात किए हैं. मुख्य सचिव झारखंड मंत्रालय में झारखंड इंडस्ट्रियल एंड इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2016 के तहत आयोजित हाई पावर कमिटी की बैठक में बोल रहे थे. मुख्य सचिव ने बैठक में सरकार की पॉलिसी के अनुसार अरविंद टेक्सटाइल में कार्यरत कमिर्यों के ईपीएफ व ईएसआइ सहित फैक्ट्री की स्टांप ड्यूटी, निबंधन, पावर टैरिफ व इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी मद में अनुदान की 3.5 करोड़ रुपये को स्वीकृति प्रदान की.
हर महीने फैक्ट्री में हो रहा रोजगार सृजन
मुख्य सचिव ने कहा कि रांची की अरविंद टेक्सटाइल फैक्ट्री में हर महीने झारखंडी कामगारों को रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं. नवंबर 2018 में 855 झारखंडी कामगारों के साथ शुरू हुई थी फैक्टरी. अब इसमें कामगारों की संख्या 1,873 तक पहुंच चुकी है.
जनरल इंडस्ट्रियल पार्क को दी स्वीकृति
मुख्य सचिव ने कहा कि हाई पावर कमिटी ने सरायकेला-खारसावां के कमालपुर और सिनी में 63.49 एकड़ क्षेत्र में निजी जनरल इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण की स्वीकृति दी. इसका निर्माण मेजोरिटी इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड करेगा.इसकी कुल लागत 63 करोड़ 81 लाख रुपये आयेगी.
फ्लिपकार्ट से हुए एमओयू को मिली स्वीकृति जल्द बढ़ेगा कारोबार
मुख्य सचिव ने कहा कि जल्द ही, ऑनलाइन मार्केटिंग में बड़ा नाम फ्लिपकार्ट अब झारखंड से भी अपने व्यवसाय को गति देगी. हाई पावर कमिटी ने राज्य की पॉलिसी के तहत हुए एमओयू को स्वीकृति दी. मुख्य सचिव ने कहा कि कंपनी राज्य के छोटे उद्यमों, कारीगर, बुनकर तथा शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराएगी.