भारत अगले साल जनवरी में श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे को निलंबित करने के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया है. श्रीलंका क्रिकेट ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.’
दोनों देशों के बीच पहला मैच पांच जनवरी को गुवाहाटी में होगा. इसके बाद दोनों टीमें सात जनवरी को इंदौर में खेलेंगी. सीरीज का आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा.
कार्यक्रम –
1. 5 जनवरी- पहला टी-20, गुवाहाटी
2. 7 जनवरी- दूसरा टी-20, इंदौर
3. 10 जनवरी, तीसरा टी-20, पुणे
भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है, जो 1-1 से बराबर रही थी. अब दोनों देशों के बीच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा.