रांची: राज्य के पहले मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को स्वच्छता संदेश देने के लिए धुर्वा के श्री जगन्नाथ मैदान में झाड़ू लगाया.
ट्रैक शूट पहन कर अपने समर्थकों के साथ मरांडी ने मैदान में दो घंटे तक झाडू लगाया. दरअसल बुधवार को मैदान में पार्टी का जनादेश समागम हुआ था. इस दौरान बड़ी संख्या में राज्य के अलग अलग हिस्सों से कार्यकर्ता आये. जब संख्या हजारों में होगी और वो भी जुलूस के शक्ल में तो गंदगी भी होना लाजमी है.मौके की नज़ाकत को बाबूलाल मरांडी ने समझा और रैली के बाद अपने हाथों में सफाई का बीड़ा उठाया.
बाबूलाल मरांडी के इस तरह के वीडियो को देख कर लगा कि अब ये भी चल पड़े प्रधानमंत्री के राह पर, सफाई का संदेश देने. बाबूलाल मरांडी के झाडू मारने की खबर को कवर करने मीडिया भी पहुंची. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मरांडी ने कहा कि वे झारखंड को स्वच्छ, शिक्षित और स्वावलम्बी बनाना चाहते हैं. इसी के तहत यह उनकी एक छोटी सी पहल है.