लातेहार: चंदवा मुख्य बाजार स्थित अनमोल ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप में बुधवार को लगभग 2 बजे अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ज्वेलरी शॉप का ताला व लॉकर तोड़कर लगभग तीन से चार लाख की सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली.
दुकान के संचालक राहुल सोनी को घटना की सूचना गुरुवार की सुबह तब हुई जब आसपास के लोगों ने उनके दुकान का ताला टूटा हुआ देखा और इस घटना की सूचना दी. दुकान पहुंचने के बाद अंदर जाकर देखा तो लॉकर का ताला टूटा पाया और सारे जेवरात गायब पाया गया .
सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मोहन पांडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कार्रवाई में जुट गए .
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों पहले भी मोबाइल दुकान में चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था .