हजारीबाग: हजारीबाग बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि ट्रेफिक इंस्पेक्टर नलिन सोरेन मरांडी के आदेशानुसार नया बस पड़ाव में वाहन चेकिंग के दौरान 1 किलो अफीम वह 17 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान टीवीएस कंपनी के सफेद जूपिटर स्कूटी के डिक्की से बरामद किया गया. जबकि पुलिस को देखते ही कथित आरोपी स्कूटी छोड़ फरार हो गया. स्कूटी के चेचिस नंबर की जांच कर मामला दर्ज किया गया . घटना के संबंध में बड़ा बाजार थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शहर में वाहनो की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान आरोपी की नजर पुलिस पर पड़ी और आरोपी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद स्कूटी की डिक्की खोलने के बाद 1 किलो अफीम और 17 ग्राम हेरोइन बरामद किया हैं.