रांचीः सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य गठन के बाद अपने शासन काल में 2014 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गरीबों को ठगने का काम किया. आदिवासियों और संथालों के नाम पर घडियाली आंसू बहाने वालों ने किसी की चिंता नहीं की. वर्षों तक केंद्र और राज्य में यूपीए और जेएमएम की सरकार रही. लेकिन इन्होंने मजदूरों के दर्द को नहीं समझा. हमारी भाजपा सरकार ने घाटशिला में बंद पड़ी माइंस को खुलवा कर हजारों लोगों को रोजगार से जोड़ा. अलग राज्य बनने के बाद से 14 वर्ष तक योजनाओं में बिचौलियों का राज रहा और भ्रष्टाचार होता रहा. 2014 के बाद वर्तमान सरकार पर विगत पांच साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. बेदाग सरकार रही हमारी.सीएम गुरुवार को घाटशिला में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.
भ्रष्टाचारी कांग्रेस ने किसानों को कर्जदार बनाया
रघुवर दास ने कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस ने किसानों को कर्जदार बनाकर छोड़ दिया. अब किसानों की आर्थिक समृद्धि के प्रयास हो रहें हैं. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ दिया जा रहा है. किसान भाई कृषि के साथ साथ पशुपालन पर भी ध्यान देकर राज्य में श्वेत क्रांति का आगाज करें. राज्य में 400 करोड़ का दूध अन्य राज्यों से आता है.
40 हजार महिलाएं बनाएंगी पोषक आहार
रघुवर दास ने कहा कि यहां की महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय उपलब्ध कराया गया है ताकि महिलाओं की आर्थिक समृद्धि हो सके. महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को और बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषक आहार उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है. 1 नवंबर से राज्य की 40 हजार महिलाएं ready to eat का कार्य शुरू करेंगी. सभी प्रखंड में 12 लाख की राशि से प्लांट की स्थापना होगी.