जादूगोड़ा: 2014 से पूर्व झारखण्ड भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2014 के बाद से विकास की ओर उन्मुख झारखण्ड के नाम से जाना जाता है. आज झारखण्ड पूरी दुनिया में दूसरा और देश में पहला ऐसा राज्य है जो तेजी से गरीबी रेखा से ऊपर आ रहा है. ये टीम झारखण्ड के सतत प्रयास का प्रतिफल है. वर्तमान सरकार ने 14 वर्ष के गैप को 5 वर्ष में पूरा करने का प्रयास किया है. हमें इस कार्य में कुछ सफलता मिली है. अभी बहुत कार्य शेष हैं. क्योंकि 14 वर्ष तक कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी ने झारखण्ड को लूटने और विकास की दौड़ में पीछे धकेलने का काम किया है. ये बातें रघुवर दास ने कोल्हान प्रमंडल में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण के पहले दिन जादूगोड़ा में आयोजित जनसभा में कही.
जमीन खरीद जमींदार बने, विकास की बात नहीं करते
रघुवर दास ने बताया कि जेएमएम ने गलत तरीकों से जमीन खरीद कर जमींदार हो गया. जब जब चुनाव आता है ये भ्रम फैलाते हैं कि भाजपा की सरकार आदिवासियों की जमीन छीन लेगी. इनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहता है. ये आदिवासियों को सिर्फ वोटर समझते हैं तभी तो उनके गांव और आदिवासियों के विकास की बात अपने मुख से कभी नहीं निकलती. क्योंकि इनकी मंशा ही आदिवासियों का विकास नहीं करना है. गुरुजी केंद्र में कोयला मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री बने लेकिन झारखण्ड के विकास के प्रति तत्परता नहीं दिखाई. आदिवासी समाज में कोई बदलाव नहीं आया बल्कि खुद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी.