पलामू: एसीबी की टीम ने पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से रोजगार सेवक अशोक शर्मा को उनके आवास से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. अशोक शर्मा कांडी प्रखंड के राणाडीह और बलियारी में बतौर रोजगार सेवक कार्यरत हैं.
सूत्रों ने बताया कि राणाडीह पंचायत के भंडरिया गांव निवासी ब्रजबिहारी चौधरी ने एसीबी के समक्ष रोजगार सेवक अशोक शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री आवास आवंटन में दस हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में एसीबी की टीम ने आज ब्रजबिहारी चौधरी से पांच हजार रुपये लेते रोजगार सेवक अशोक शर्मा को मोहम्मदगंज स्थित उनके आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक को मेदिनीनगर लाया गया है.