फलक शमीम
रांची 22 जून: रांची में मानसून के दस्तक के साथ ही राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की पोल खुलती दिख रही है परिसर में हर ओर बारिश का पानी दिख रहा , जगह जगह पानी जमा मिल रहा है जिस कारण इलाज कराने आए मरीजों को रहना दुश्वार हो रहा है ।
सबसे अहम बात यह है कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस अस्पताल का बिल्डिंग भी अब जवाब देने लगा है क्योंकि अस्पताल के छत की हालत भी बिल्कुल जर्जर हो चुकी है और इस वजह से बारिश का पानी बूंद बूंद नीचे टपक रहा है जिससे मरीजों को भी परेशानी हो रही है ।
Also Read This:- उप्र बार काउंसिल की अध्यक्ष के हत्यारोपी की गुरुग्राम अस्पताल में मौत
अस्पताल में चतरा से इलाज कराने आए मरीज ने बताया की कल शाम अस्पताल में भर्ती हुए हैं और वार्ड में बेड की कमी की वजह से बाहर में बेड तो मिला है लेकिन सिर के ऊपर पानी टपक रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है।
वंही इसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने भी पदाधिकारियों को कई बार सूचना दी है लेकिन अब तक मरम्मती का कोई काम नहीं हुआ ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां चिकित्सक मरीजों को इस हालत में एहतियात बरतने की बात करते हैं।
वही रिम्स का मैनेजमेंट इनको बीमार करने में लगा हुआ है जरूरत है अस्पताल प्रबंधन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर मरम्मत का काम संपन्न कराने की ताकि राज्य के दूसरे क्षेत्रों से आए मरीजों को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े ।