राजधानी में बुधवार देर रात से मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है. मानसूनी हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं. गुरुवार को भी शहर में पूरे दिन बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं आज शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी है, जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं प्रशासनिक कार्यालयों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का कहर अभी जारी रहेगी. साथ ही मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 16 शहरों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है.
वहीं गुरुवार को तेज बारिश के चलते डीएम ने शुक्रवार को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक छुट्टी घोषित कर दी थी. यह जानकारी डीएम ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की थी. साथ ही बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं हैं, उन्हें स्थगित कर दिया जाए। बता दें कि भारी के चलते बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक 89.6 मिमी बारिश रायबरेली के फुर्सतगंज में रिकार्ड कि गई, जबकि दूसरे नंबर पर 45.4 मिमी बारिश के साथ लखनऊ शहर रहा.