ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप प्रतिबंध हटा देते हैं तो वह अमेरिका से बातचीत करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे समय में पहुंचते हैं जब पूर्व की शर्तो को हटा दिया जाता है, तो निश्चित रूप से अमेरिका के साथ बात करने की संभावना मौजूद है.
हसन रूहानी ने ये बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करने के एक दिन बाद दिया. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिका आर्थिक दबाव बरकरार रखता है, वह बातचीत नहीं करेंगे. रूहानी ने कहा कि मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि प्रतिबंधों के बीच किसी भी प्रकार की वार्ता पर हमारा जवाब नकारात्मक होगा.
रूहानी का अमेरिका से बातचीत का बयान दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच आया है. दोनों देशों में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रूहानी भले ही अमेरिका से बातचीत के लिए शर्त रख रहे हैं, लेकिन अमेरिका ने ताजा कार्रवाई करते हुए ईरान के अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की अमेरिका में एंट्री पर रोक लगा दी. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की घोषणा की है.