संवाददाता,
रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को रांची ज़िला महानगर दुर्गा पूजा समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, महावीर मंडल और सिख सोसाइटी की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया.
बैठक में सभी संगठनों ने निर्णय लिया कि पूजा के दौरान सभी धर्मों के लोग सद्भभावना कमिटि के रूप में काम करेंगे. पूजा के दौरान राजधानी में किसी भी प्रकार के अफ़वाह या असामाजिक तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने की कोशिशों पर नजर रखी जायेगी. महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुनचुन राय ने कहा कि श्रद्धालु बेझिझक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए निकलें. जिला प्रसाशन और प्रबुद्ध नागरिक दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु तत्पर रहेंगे. बैठक में अशोक पुरोहित ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कटिबद्ध है.
महावीर मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव, महामंत्री ललित ओझा, मुहर्रम कमिटि के अकिर्लुर रहमान एवं शमशेर आलम ने कहा कि ज़िला दुर्गा पूजा समिति द्वारा सभी धर्मों को एक मंच पर लाना अच्छी पहल है. महानगर भाजपा के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि सरकार सबका साथ और सबका विश्वास के फॉरमुले पर कार्य कर रही है.
संवेदनशील क्षेत्रों में रात भर लगेगा शिविर
बैठक में समिति द्वारा फ़ैसला लिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया जायेगा. यहां पर समिति द्वारा मेला के दौरान श्रद्धालुओं कि सुविधा हेतु रात भर शिविर लगाया जायेगा. बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, गुरविंदर सिंह सेठी ने भाईचारे और गंगा जामुनी तहज़ीब बरक़रार रखने के लिए समिति को बधाई दी. सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ने के फ़ैसले की सराहना की गयी और एकरा मस्जिद
समिति को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
बैठक में उमर भाई, पप्पू गद्दी, हाजी माशूक़, मासूम गद्दी, आफ़ताब आलम, परमजीत सिंह टिंकू, कुंदन सिंह, रमेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, मनोज बजाज, विवेक सिंह, ऋषभ अग्रवाल, रवि सिंह, बिस्वजीत बोस, महादेव , राहुल शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए.