नई दिल्ली: कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए अब पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दी. चुनाव आयोग ने कहा, ‘पांच दिसंबर को चुनाव शुरू होंगे और 11 दिसंबर से पहले चुनाव खत्म हो जाएंगे. ‘
राज्य की 15 विधानसभा सीटों- अथनी, कगवाड, गोकक, येल्लापुर, हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिक्काबल्लापुर, केआर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी, शिवाजीनगर, होसाकोटे, कृष्णाराजपेट और हुंसूर के लिए सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवार 11 नवंबर से 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. आयोग ने एक बयान में कहा कि नामांकन की जांच के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है. प्रत्याशी 21 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने तीन जजों की पीठ की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस एनवी रमन्ना से कहा कि वह 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को तब तक के लिए रद्द कर सकता है जब तक कि अदालत अयोग्य ठहराए गए 17 विधायकों पर फैसला लेती है.
कर्नाटक के पूर्व स्पीकर केआर रमेश कुमार ने उन 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया था जिन्होंने कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर के गठबंधन वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया था. यह सभी विधायक शीर्ष अदालत से राहत चाहते हैं ताकि वह उपचुनाव लड़ सकें. फिलहाल उनकी याचिका पर न्यायालय में सुनवाई चल रही है.
इससे पहले कर्नाटक में उपचुनाव 21 अक्तूबर को होने वाले थे और इनका परिणाम 24 अक्तूबर को आने वाला था. आयोग का विचार था कि 21 अक्तूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ कर्नाटक में भी उपचुनाव करा दिए जाएं लेकिन अब उसने अपना फैसला बदल दिया है.