पटना: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है इससे अधिकतर जिलों में आम जन जीवन को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इस कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.
इस बीच गंगा, गंडक, महानंदा जैसी नदियां के जलस्तर में भी कई जगहों पर वृद्धि देखी गई है. इन स्थितियों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए शनिवार की सुबह पटना में आपदा प्रबंधन विभाग ने आपात बैठक बुलाई. इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, डीएम कुमार रवि के साथ पटना नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे.
बता दें कि राजधानी रांची में भी बुधवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है. मानसूनी हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को भी शहर में पूरे दिन बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं आज शनिवार को भी भारी बारिश जारी है, जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं लगातार बारिश के कारण राजधानी लखनऊ में भी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं प्रशासनिक कार्यालयों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का कहर अभी जारी रहेगी. साथ ही मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 16 शहरों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है.