रांचीः खराब मौसम और तेज बारिश के कारण शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का कोल्हान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. चांदनी चौक खरसांवा में जनसभा, सरायकेला में जनसभा, सरायकेला के दुगनी में जनता से संवाद, कोलेबिरा में जनता से संवाद, कांड्रा टॉल ब्रिज में जनता से संवाद, गम्हरिया में जनता से संवाद और आदित्यपुर में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित था.
जानकारी के अनुसार, अब मुख्यमंत्री शाम 04:55 बजे अपराह्न में बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे.