संवाददाता,
रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी के साथ आज शाम 5.15 बजे राजभवन पहुंचेंगे. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, उनके प्रधान सचिव सतेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी उनका औपचारिक स्वागत करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति शाम 6.15 बजे राजभवन में आयोजित हाइ-टी में झारखंड हाइकोर्ट के सभी न्यायधीशों के साथ भाग लेंगे. राजभवन के ऊपरी तल्ले में बने प्रेसिडेंट सुइट में राष्ट्रपति व उनकी पत्नी के रहने की व्यवस्था की गयी है. उनके रात के खाने में शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसा जायेगा. इसमें खास कर ग्रीन वेजिटेबल्स, मल्टीग्रेन आटा, चावल, दूध आदि होंगे.
रविवार को नास्ते के लिए कॉर्नफ़्लेक्स, दूध, जूस और मौसमी फल की व्यवस्था की गयी है. 29 सिंतबर की सुबह 9.15 बजे राष्ट्रपति बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा गुमला व विशुनपुर जायेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से देवघर जायेंगे. पूजा अर्चना के बाद पुनः शाम में 4.50 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राजभवन जायेंगे.
30 सितंबर की सुबह 10 बजे राष्ट्रपति रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.10 टॉपरों को अपने हाथों से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे और अपना दीक्षांत भाषण देंगे. इसके बाद वापस दिल्ली चले जायेंगे. राष्ट्रपति के साथ दिल्ली से 12 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम भी रांची पहुंच रही है. इनमें से कई अधिकारियों के लिए स्टेट गेस्ट हाउस में रहने की व्यवस्था की गयी है, जबकि कुछ राजभवन में रुकेंगे.