रांचीः झारखंड के कैबिनेट मंत्रीगण मां दुर्गा की अराधना में डूब गए हैं. मां दुर्गा की अराधना के लिए तैयार हैं. कोई कलश स्थापित कर पूजा करेंगे तो कोई मां का स्मरण कर अपनी मनोकामना सिद्धी की दुआ मांगेंगे. विधानसभा चुनाव भी नजदीक है, इसलिए ये भावना और गाढ़ी हो गई है. सभी मंत्रियों के अपने-अपने विचार और पूजा की व्यवस्था है. परंपराएं और दुर्गोत्सव की अराधना में अपने-अपने मन को साधने में लग गए हैं. साधना जनता के साथ, जनता के लिए और जनता के वास्ते है.
यही भावना सभी के लिए उत्सव का माहौल बना चुकी है. झारखंड में हर दल के नेता अपने-अपने सुर आलाप रहे हैं, किसी के लिए खुद की महत्वाकांक्षा है तो किसी के लिए जनकल्याण की भावना. पूरे झारखंड में दुर्गोत्सव की धूम मचने लगी है. बंगाल से सटा राज्य होने के कारण ये पूजा केवल आस्था का ही नहीं बल्कि सालभर की अपनी भावनाओं को सहेजने का जरीया भी बन गया है, चाहे वह सत्ता दल के हों या विपक्षी.
जानिए राज्य के कैबिनेट मंत्री मां दुर्गा की कैसे करेंगे अराधना-
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू रायः मां दुर्गा का स्मरण तो हर दिन ही करते हैं. खास कर नवरात्र में अपने क्षेत्र में ही रहते हैं. सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं. कई जगहों पर पूजा में शरीक होते हैं.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंहः नवरात्र तो नहीं करते हैं लेकिन हर दिन मां की पूजा करते हैं. रांची में ही रहते हैं. रांची के बाहर जाने की कोई योजना नहीं है. पूजा पंडालों का भी भ्रमण करते हैं.
कृषि मंत्री रंधीर सिंहः विधि विधान के साथ नवरात्र करते हैं. अपने पैतृक गांव शहर जोरी में कलश स्थापित करते हैं. फलाहार में रहते हैं. इस दौरान पूरा परिवार साथ रहता है. इस बीच सरकारी कामों को भी निपटाते हैं.
संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडाः विधि विधान के साथ पूजा पाठ करते हैं. पूजा के दौरान क्षेत्र में ही रहते हैं. क्षेत्र में पूजा पंडालों में भ्रमण कर मां दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं. साथ ही राज्य की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए मां दुर्गा से दुआ मांगते हैं.