सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही सरायकेला से भी बांस की बनी वस्तुएं विदेश भेजी जाएंगी ताकि यहां की आदिम जनजाति की महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए आने वाले दिनों में उद्योग विभाग द्वारा आदिम जनजाति की महिला शिल्पकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के बाद महिलाएं बाजार की मांग के अनुरूप बांस के उत्पाद तैयार कर सकेंगी.
रघुवर दास मकुला में स्वावलंबी सहयोग समिति द्वारा बॉस से बनाई गई वस्तुओं का अवलोकन करने के दौरान ये बातें कही .