संवाददाता,
रांची: रांची के भारतीय प्रबंध संस्थान में 13 सितंबर से 27 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में भारतीय प्रबंध संस्थान के निर्देशक डॉ शैलेन्द्र सिंह ने समारोह को संबोधित किया. इस संस्थान में हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें संकायगण, कर्मचारीगण और छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथियों डॉ. रत्नेश विष्वक्सेन, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड एवं डॉ. कुमुद कला मेहता, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, रांची विश्वविद्यालय द्वारा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुस्तक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
- इस कार्यक्रम के श्रुति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रानी लक्ष्मी एवं द्वितीय पुरस्कार सुरुजित नामाता को दिया गया.
- इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार संजीव साह एवं द्वितीय पुरस्कार प्रियदर्शनी साईबा को दिया गया.
- आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रानी लक्ष्मी एवं द्वितीय पुरस्कार प्रो. असित बरण महापात्रा एवं अजय कुमार को दिया गया.
- छात्र और छात्राओं के वर्ग में प्रथम पुरस्कार अवनीत सिंह एवं द्वितीय पुरस्कार दर्पण जानवे को दिया गया.
- कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वाति किंडो एवं द्वितीय पुरस्कार प्रभुनाथ रावत को दिया गया.