जम्मू: मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की. आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई. सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया. इस दौरान सेना ने तीन आतंकी मार गिराए. मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की गई है.
बटोट इलाके में एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि सिविल ड्रेस और हाथों में बंदूक लिए तीन आतंकी पड़ोस के घर में घुसे. इस दौरान उस परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए. बताया कि आतंकियों ने घर के मालिक को उनके ही घर में कैद कर लिया है. कहा कि सेना के जवानों ने हम लोगों को बचाया.
भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आज यानी कि शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे दो व्यक्तियों ने बटोट-डोडा रोड पर एक नागरिक के वाहन को रोकने की कोशिश की. वाहन चालक को दोनों के हाव-भाव और हुलिये पर संदेह हुआ. उसने इस मामले की जानकारी पास के ही सेना पोस्ट को दी. भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत दोनों संदिग्ध आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
भारी बारिश के चलते ऑपरेशन थोड़ी देर के लिए रोका गया. सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया. दोबारा शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को कई बार समर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन आतंकियों ने लगातार फायरिंग जारी रखी. काफी देर तक चली मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
Like this:
Like Loading...
Related