ज्योत्सना,
खूंटी: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी दलों के नेता कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में सक्रिय हो गए हैं. तमाड़ विधानसभा के अमलेशा मैदान में बाबूलाल मरांडी ने आज सभा की और सरकार पर निशाना साधा.
लोगों को संबोधित करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के द्वारा चुनी हुई सरकार जब बनती है तो जनता के लिए काम करती है. लेकिन आज भी हमें उजाड़ा जा रहा है जमीन से खदेड़ा जा रहा है अगर कोई विरोध करता है तो लाठी-डंडे और गोलियां चलाई जाती हैं और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जेल में बंद कर दिया जाता है केस लाद दिए जाते हैं लोग इससे परेशान हैं.
गरीब चिंता में है कि वह अपने बाल बच्चों को कैसे आगे बढ़ाएंगे. इसलिए आज जरूरत है हम सबको संगठित होकर लड़ाई लड़ने की, वर्तमान सरकार जब सीएनटी और एसपीटी एक्ट और भूमि अधिग्रहण कानून का संशोधन कर रही थी तो रांची के मोरहाबादी में सामाजिक संगठनों द्वारा विशाल आमसभा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में रांची आ रहे थे लेकिन वही खूंटी के लोगों को रांची मोरहाबादी आने से पुलिस प्रशासन ने रोक लगाई. ऐसा करके सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है.
झारखंड विकास मोर्चा की पूरी पार्टी आम जनता के साथ है यहां जितने लोग बैठे हैं वह सभी आपके हितैषी हैं. 2019 में अगर जेवीएम की सरकार बनेगी तो संपूर्ण खनिज पर स्वामित्व झारखंड वासियों का होगा झारखंड में कोयला लेकर लूट मची है कोयले को लेकर जब इतना लूट चल रहा है तो आप सोच सकते हैं कि सोना को लेकर कितनी मार-धाड़ होगी। इसलिए संगठित होकर लड़ाई लड़नी है.