हजारीबाग: आनंदपुरी दुर्गा पूजा समिति ने भव्य आयोजन को लेकर हजारीबाग में चर्चा के केंद्र में रहता है. आनंदपुरी दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन पुराना सदर ब्लॉक कैंपस में किया जाता है. इस पूजा समिति की स्थापना वर्ष 1994 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट स्वर्गीय प्रो. बी. एम. राय एवं सुशील वर्मा के अगुवाई में आनंदपुरी वासियों के द्वारा की गई थी. कहा जाता है कि हजारीबाग में भव्य पंडाल निर्माण का कार्य इसी पूजा समिति के द्वारा शुरू की गई जो आज परंपरा बन गई है. इस बार पंडाल की आकृति में दक्षिण भारत के एक भव्य मंदिर को दिखाया जा रहा है . इस बार पूजा समिति के पदाधिकारियों में संयोजक प्रोफेसर सीपी शर्मा, अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, सचिव सतीश कुमार एवं कोषाध्यक्ष भास्कर राय हैं. इनके अलावा मोहल्लें के सभी लोगों के द्वारा बराबर सहयोग करने के उपरांत पूजा को भव्य रुप दिया जाता है.
मूर्ति का आकार लगभग 9 फीट ऊंचा रहेगा और इसके निर्माता हजारीबाग कुम्हार टोली के बंटी कुमार हैं. बंटी कुमार के द्वारा कई वर्षों से लगातार मूर्तिकार की भूमिका अदा की जाती रही है. बंगाल से आए कलाकारों ने पंडाल को भव्य रूप देने का काम जारी रखा है और इसे हजारीबाग के गायत्री टेंट हाउस के प्रोपराइटर सूरज कुमार ने संभाल रखा है. लाइट एवं साउंड की व्यवस्था हुरहुरू के सुभाष कुमार के द्वारा की गई है और पंडाल के तीनों तरफ आने जाने वाली सड़कों पर लगभग 200 से 300 मीटर तक साज-सज्जा किए जाने की तैयारी की गई है. इस बार भव्य आयोजन में लगभग सात लाख खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. आनंदपुरी दुर्गा पूजा समिति के भव्य आयोजन में आनंदपुरी कॉलोनी के अलावा बसंत विहार कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, ओम पुरी, साकेत पुरी, धीरेन पुरी एवं सिमेट्री रोड वासियों का भरपूर सहयोग होता है .