हिंदी सिनेमा में स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं. लता ने अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. आज का दिन उनके लिए बेहद खास है. 28 सितंबर को लता का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मराठी परिवार में हुआ था.
लता मंगेशकर आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहीं हैं. सिर्फ देशभर से नहीं बल्कि दुनियाभर से उनके लिए बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में ओडिशा के मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक अनोखे अंदाज में लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी. सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के तट पर लता मंगेशकर की रेत से कलाकृती बनाकर स्वर कोकिला को जन्मदिन की बधाई दी.उन्होंने रेत पर लता मंगेशकर के साथ वीणा की आकृती बनाई.
लता मंगेशकर बॉलीवुड की वो सिंगर हैं जिनकी मधुर आवाज का हर कोई फैन है. भले ये बॉलीवुड से दूर हैं और आजकल के गानों में उनकी आवाज सुनने नहीं मिल रही है, लेकिन अभी भी उनके पुराने गानों के आगे आज के हिट से हिट सॉन्ग फीके नजर आते हैं. अपने लंबे बॉलीवुड करियर में उन्होंने ‘लग जा गले’ और ‘एक प्यार का नगमा है’ समेत कई एवरग्रीन गाने दिए हैं.