राँची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम इंडियन एयर फोर्स के विशेष विमान से रांची पहुंच गए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव डी के तिवारी और रांची की महापौर आशा लकड़ा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीधे राजभवन पहुंचे. राष्ट्रपति के आगमन को ले कर सुरक्षा के व्यपाक इंतजाम किए गए हैं. अपने झारखंड प्रवास के क्रम में राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. रविवार को राष्ट्रपति गुमला के विशुनपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उसके बाद वे बाबा नगरी देवघर में पूजा करेंगे. अगले दिन यानी 30 सितंबर को रांची में रांची विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुनः दिल्ली लौट जाएंगे.