हजारीबाग: हजारीबाग जिले में उज्जवला योजना के सफल क्रियान्वयन तथा अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से शनिवार को 20 सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिला परिसदन में एक बैठक आयोजित की गई.
बैठक में जिला व प्रखंड के 20 सूत्री सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उज्वला योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है सरकार ने इस जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं रख रही है, रघुवर सरकार ने उज्जवला योजना के लाभुकों को द्वितीय सिलेंडर देने की घोषणा की है जिससे लाभुकों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा आप सभी 20 सूत्री सदस्यों की महती जिम्मेवारी है कि उज्वला योजना का लाभ अपने-अपने क्षेत्र के योग्य लाभुकों तक जरूर पहुंचे इसका ध्यान रखा जाना जरूरी है,आपके क्षेत्र में उज्जवला योजना का सफल क्रियान्वयन हो यह सुनिश्चित करें.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने उज्जवला योजना के द्वितीय सिलेंडर के वितरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इस मौके पर जिला व प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष, सदस्य व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.