बोकारो: बोकारो के सेक्टर 5 में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो विधानसभा के सभी बूथों से पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवार हरेंद्र नाथ चौबे ने की.
मौके पर प्रदेश संयोजक जयशंकर चैधरी ने कहा कि भाजपा ने जनता को ठगा है. झारखंड में पूंजी लाने के नाम पर राज्य सरकार ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर करोड़ों रूपए खर्च किए गए. लेकिन राज्य में पूंजी नहीं आई. बेरोजगारी और बढ़ी. भारतीय जनता पार्टी ने बस भूख, बेरोजगारी, महिला पर लाठियां, अत्याचार, भ्रष्टाचार ही दिया है. लेकिन वर्तमान में झारखंड की जनता यह समझ चुकी है कि भाजपा से झारखंड का भला होने वाला नहीं है. बोकारो की जनता से चुनाव में आम आदमी पार्टी की मदद करने का आह्वान किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी भाजपा को सत्ता से हटाएगी, हम उसके साथ चुनाव में जाएंगे. बोकारो विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी घोषणा बाद में की जाएगी. राज्य में आप 25-30 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर हम किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कई पार्टियों से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि बाबू लाल मरांडी के नाम पर पार्टी को कोई गुरेज नहीं है.
बारिश के बाद भी कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों कार्यकर्ता
बोकारो में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. कार्यक्रम के दौरान कई लोग चर्चा कर रहे थे कि आप पार्टी के कार्यक्रम में आखिर इतनी भीड़ कहां से आई. कुछ लोगों यहां तक कहना था कि कार्यक्रम में संचालक हरेंद्र नाथ चैबे की व्यक्तिगत छवि को देखते हुए हजारों लोग कार्यक्रम में जुटे थे.