नई दिल्ली: भारत सरकार ने गुरु नानक की 550वीं जयंती पर देश की विभिन्न जेलों में बंद आठ सिख कैदियों को नवंबर में रिहा करने का फैसला किया है. एक सिख कैदी की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर मानवीय आधार पर आठ सिख कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष छूट देते हुए सिख कैदियों को राहत दी जाएगी.
इन्हें पंजाब में आतंकवाद के दौर में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस बीच, सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कुछ और कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने पर विचार कर रही है. अक्तूबर, 2018 से अप्रैल, 2019 के बीच अब तक दो चरणों में 1424 कैदियों को रिहा किया जा चुका है.