पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छात्रों के अभिभावकों ने शुक्रवार को एक निजी आवासीय स्कूल में जमकर उपद्रव मचाया और तोड़फोड़ की. पुलिस ने शनिवार को बताया कि अभिभावक स्कूल के एक शिक्षक पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप के चलते नाराज थे. आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.
मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया के मुताबिक, इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के मिल्की एरिया में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर कक्षा सात की एक छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद उपद्रव शुरू हुआ. इसी दौरान अन्य छात्राओं ने भी आगे आकर शिक्षक पर ऐसे ही आरोप लगाए.
इन आरोपों की चर्चा फैलने के बाद बहुत सारे अभिभावक स्कूल में एकत्र हो गए. अभिभावकों की नाराजगी देखकर आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया. इससे नाराज अभिभावकों ने स्कूल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
मिल्की ग्राम पंचायत अध्यक्ष निजाम अली ने बताया कि अभिभावकों ने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मालदा-माणिकचक राज्य हाईवे पर जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को तलाश कर हिरासत में ले लिया. उधर, स्कूल ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.