OnePlus 7T और OnePlus TV को आज भारत में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया जायेगा . लॉन्च से पहले ही वनप्लस की तरफ से OnePlus 7T और OnePlus TV को काफी बार चर्चा में लाया गया है . नया स्मार्टफोन 7T OnePlus 7 का upgrade version है . नए स्मार्टफोन को नया बैक पैनल दिया जाएगा . इसमें ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ मैट फिनिशिंग भी ग्राहकों को मिलेगी .
OnePlus 7T में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा रहा है . इसी तरह कंपनी ने oneplus tv को लेकर भी काफी टीज किया था . ये स्मार्ट टीवी एडवांस्ड डिस्प्ले और नए डिजाइन के साथ उपलब्ध होगा. OnePlus 7T और OnePlus TV के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे से शुरू होगी . उम्मीद ये भी है कि कंपनी OnePlus 7 Pro के अपग्रेड OnePlus 7T Pro को भी लॉन्च करने जा रही है .
कंपनी ने OnePlus 7T की कीमत को लेकर कुछ बयान नहीं दिया है. हालांकि इसे OnePlus 7 के आसपास वाली रेंज में उपलब्ध कराया जा सकता है. oneplus 7 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये है . वहीं दूसरी तरफ OnePlus TV को लेकर कोई आकड़ा अभी नहीं है . कंपनी के CEO Pete Lau द्वारा एक इंटरव्यू में कहा गया था कि ये अपकमिंग स्मार्ट टीवी MI टीवी की तरह सस्ता नहीं है .
Amazon ने OnePlus 7T और OnePlus TV की availability को लेकर टीज किया था. ऐसे में स्थिति
साफ है कि लॉन्च होने के बाद इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जायेगा .