ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड में दुर्गा पूजा का माहौल अब बन गया है. सरकारी और निजी कंपनियों की तरफ से बोनस का भुगतान अभी पूरी तरीके से नहीं हुआ है. कोल इंडिया प्रबंधन की तरफ से बोनस दिये जाने के फैसले पर अब तक निर्णय नहीं लिया गया है. एक अक्तूबर को कोल इंडिया प्रबंधन बोनस की सीलिंग पर फैसला लेगा. कमोबेश यही स्थिति अन्य सरकारी औऱ कुछ निजी कंपनियों की भी है. रेलवे की तरफ से 74 दिनों का बोनस अपने कर्मचारियों को दिया जायेगा. वहीं निजी कंपनियां 35 सौ रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक का बोनस कर्मचारियों, अधिकारियों को देगी.
कंपनियों की तरफ से नहीं हुआ है भुगतान
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भारतीय इस्पात प्राधिकरण, मेकॉन लिमिटेड, भेल, डीवीसी, जिंदल स्टील एंड पावर, ऊषा मार्टिन समूह, रूंगटा माइंस सरीखी कंपनियां भी बोनस को लेकर अपना सीलिंग तय कर लिया है. अब तक इन कंपनियों ने भुगतान नहीं किया है. राज्य भर में दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर खरीददारी की शुरुआत लोग बाग अपने पॉकेट को देख कर कर रहे हैं. बाजार में भी दुकानदार और अन्य बोनस का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पूजा की खरीददारी शुरू हो सके.
कोल इंडिया ने 2018 में दिया था कर्मियों को 60,500 रुपये बोनस
कोल इंडिया प्रबंधन ने 2018 में अपने 1.69 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों को 60,500 रुपये का बोनस दिया था. इस बार हड़ताल की वजह से अब तक निर्णय नहीं लिया जा सका है. वहीं टाटा स्टील की तरफ से बोनस की घोषणा अब तक नहीं की गयी है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा. अन्य कंपनियां भी दूसरों की राह पर हैं ताकि बोनस का भुगतान किया जा सके.