बरकट्ठा: प्रखंड स्थित धर्मशाला में आसन्न विस0 चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई.अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सोनी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दिगंबर मेहता उपस्थित थे.जहां सांगठनिक मजबूती को लेकर चर्चा हुई. वहीं आसन्न विधानसभा की तैयारी को लेकर निर्णय पारित किया कि बरकट्ठा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़े और सक्रिय कार्यक्रताओं के बीच उम्मीदवार हो. साथ ही चुनाव के मद्देनजर चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया. चुनाव अभियान समिति में दर्शन सोनी अध्यक्ष,संतोष कुमार देव्,अशोक गुप्ता,शाहिद खान,ललन यादव,महेंद्र प्रसाद,बीरेंद्र पांडेय समेत अन्य लोग को सक्रिय सदस्य के रूप में चयन किया गया. इसके पूर्व समसुद्दीन अंसारी को कांग्रेस प्रखंड कमेटी में प्रवक्ता के पद पर चयन किया गया एवं निर्णय लिया गया कि निष्क्रिय कार्यकता को विमुक्त कर नए सक्रिय कार्यकर्ता का चयन किया जाय. मौके पर गुरुदेव सिंह,लालजीत रविदास,मुखिया नरेंद्र सिंह,मनोहर महतो,भीखन प्रसाद,मनी प्रसाद ,मो0 आबिद हुसैन,हेमराज प्रसाद,मो0 रजक,कृष्णा प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.