रांची: आज रेडिसन ब्लू रांची में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ रांची के कुछ सिख प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें सिख समाज के कई लोग उपस्थित थे.
तजेंद्र सिंह ने सुखबीर सिंह बादल से आग्रह किया कि झारखंड में शिरोमणि अकाली दल का विस्तार किया जाए और सिख समाज के नौजवानों को भी झारखंड की राजनीति में सक्रिय रूप से अवसर प्राप्त हो.
तजेन्दर ने कहा कि झारखंड में सिख और पंजाबी समाज कई सारे सामाजिक और प्रशिक्षण संस्थानों के साथ झारखण्डवासियों की सेवा कर रहा है और बिहार में सिख धर्म के तख्त हरमंदिर साहिब पटना होने के कारण सिखों का समाज सेवा का दायित्व और भी ज़रूरी हो जाता है.
सुखबीर बादल ने कहा कि इस पर विचार कर जल्द ही झारखंड के सिख समाज के शिष्टमंडल के साथ पंजाब में बैठक कर निर्णय लेंगे. इसके बाद सुखबीर सिंह बादल अपने शिष्टमंडल के साथ बोकारो के लिए रवाना हो गए, जहां पर गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सुस्सजित दीवान सज़ा है.