चरही: चरही थाना क्षेत्र स्थित पूजा रेस्टोरेंट के समीप हजारीबाग की ओर से बकरे से लदे पिकअप वैन को अज्ञात एलपी ट्रक ठोकर मारते हुए भाग निकला. इस क्रम में बकरे से लदा वैन पूजा रेस्टोरेंट के पास पलट गया. रेस्टोरेंट के पास खड़े चरही दुर्गापूजा समिति के उपाध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर, एक बुजुर्ग महिला सुमित्रा देवी, विक्षप्त युवक सोनू वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं पिकअप के चालक और उपचालक को भी गंभीर चोट आयी है. वाहन के पलटने से वैन में लदे चार बकरे दब कर मर गए. काफी अफरा- तफरी का माहौल बन गया.
एक ओर लोग घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे थे,तो कुछ लोग मौका का फायदा उठाते हुए कई बकरों को लेकर भाग भी गए. लोगों ने घायलों को वाहन से निकालकर ईलाज के लिए एंबुलेंस बुलाकर हजारीबाग भेजा. घायल भुनेश्वर ठाकुर और बुजुर्ग महिला सुमित्रा देवी को पुनः बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से रांची रेफर गया. मौके पर चरही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन में लदे हुए बकरों को बरामद किया.