बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवास पर भाजपाईयों ने लेपटॉप के माध्यम से प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए एकत्र हुए.जहां विधायक व पत्नी ज़िप उपाध्यक्ष चंदन देवी दर्ज़नो समर्थकों के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनी. विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण का ज़िक्र करते हुए क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की घोषणा की है. देशवासियो से जल संरक्षण की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे से लौटने के बाद रविवार को मन की बात कही. उन्होंने बदलते भारत व स्वच्छता ,स्वास्थ्य पर अधिक जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ट्रेवेल्स और टूरिज्म के क्षेत्र में इंडिया विश्व मे 34 वें स्थान पर पहुंच गया है. टूरिज्म के क्षेत्र में भारत का मान बढ़ा है. साथ ही मन की बात में मोदी ने देशवासियों से 31 अक्टूबर को रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन करने का आह्वान किया. मौके पर विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम के मन की बात से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर भाजपा पूर्णकालिक जयप्रकाश यादव,जयनगर प्रखंड बिस सूत्री उपाध्यक्ष बीरेंद्र मोदी ,बिनोद भुईयां, सीताराम यादव,रामु यादव,धर्मेंद्र कुमार,सुरेंद्र राणा,अजित कुमार गुप्ता,रामलखन यादव,नागेश्वर यादव,समीम अंसारी,रामु यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.