रांची: डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स-2019 कलस्टर प्रतियोगिता के तहत रविवार को रांची में स्वीमिंग स्पर्द्धा का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में डीएवी हेहल के पांचवीं कक्षा के छात्र अतुल्य सिन्हा को ‘राइजिंग स्टार ऑफ टूर्नामेंट’ का खिताब दिया गया.
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स झारखंड कलस्टर का स्वीमिंग स्पर्द्धा का आयोजन सफायर इंटरनेशनल के स्वीमिंग पुल में आयोजित किया गय. इस प्रतियोगिता में डीएवी झारखंड कलस्टर के विभिन्न जिलों से आये स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में डीएवी पुनदाग, डीएवी खूंटी, डीएवी जमशेदपुर, डीएवी बुंडू, डीएवी चतरा समेत अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्द्धाओं में हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2019 झारखंड कलस्टर के तहत एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, फुटबॉल समेत अन्य खेल स्पर्द्धाओं का आयोजन विभिन्न स्कूलों में कराया जा रहा है.