बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी साल 2014 में आई थी. अब इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है. काफी वक्त से इसकी चर्चा थी. मर्दानी को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. अब दर्शकों को मर्दानी 2 का इंतजार है. नवरात्रि के मौके पर मर्दानी 2 का टीजर रिलीज हुआ है. इसमें रानी का एक्शन अवतार दिख रहा है. फिल्म में रानी पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं.
मर्दानी 2 का यह टीज़र वीडियो यश राज फिल्म्स के बैनर तले शेयर किया गया है. नवरात्री के मौके पर रिलीज़ हुआ यह टीज़र फैंस को पसंद आ रहा है. टीज़र को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है – इस नवरात्रि अच्छाई की बुराई पर जीत होगी……..
मर्दानी 2 की बात करें तो फिल्म में रानी मुखर्जी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के किरदार में नजर आएंगी. जो कि एक चालाक और निर्दयी विलेन की खोज में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. फिल्म सोशल मुद्दे पर आधारित होगी. फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार का नाम शिवानी शिवाजी रॉय होगा. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म गोपी पूथरन के निर्देशन में बनाई जा रही है.