नवरात्रों के पावन अवसर पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली Micro SUV S-Presso को आज लॉन्च कर रही है. इसे ऑल्टो K10 से ऊपर वाली पॉजिशन में रखा जायेगा. लॉन्च से पहले इसकी कुछ फोटो भी सामने आये है आपको दिखाते है हकीकत में कैसी दिखती है यह SUV कार ?
Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है जोकि 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जा सकती है. कंपनी इसकी अरीना डीलरशिप के जरिए बचेगी. यह कार एंट्री लेवल सेगमेंट की Kwid को कड़ी टक्कर देगी नई Kwid कल यानी 1 अक्टूबर को लॉन्च होने को तैयार है. देखना होगा दोनों कंपनियां किस कीमत में अपने-अपने कार मॉडल्स को लॉन्च करने जा रही है.
नई S-Presso में BS-VI, K10B, 998CC का इंजन है जो 50KW की पावर के साथ है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की सुविधा उपलब्ध है. इस कार में पांच लोगों के बैठने की जगह उपलब्ध है .नई S-Presso की लंबाई 3665mm, चौड़ाई 1520mm, व्हीलबेस 2380mm और कर्ब वजन करीब 1170 kg होगा. इसके अलावा इसकी उंचाई 1549mm (R13 टायर्स के साथ) है. नई S-Presso कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर निर्मित की गयी है .
नई S-Presso का केबिन कंपनी की मौजूदा गाड़ियों की तुलना में ज्यादा modern और stytlish होगा. जोकि सीधा युवाओ को टारगेट करेगा। इसमें सेंटर्ड माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मारुति स्मार्ट प्ले स्टूडियो, ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक सीटें ग्राहकों को मिलेगी .