सिमडेगा: सिमडेगा कॉलेज में विद्यार्थियों ने विभिंन मांगों को लेकर आज तालाबंदी की. आंदोलन कर रहे विद्यार्थी बढ़ी हुई फीस वापस लेने, शिक्षकों की कमी दूर करने आदि की मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों ने कॉलेज के सभी विभागों में तालाबंदी कर दी. विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर बढ़ी हुई फिश ली जा रही है. साथ ही शिक्षकों की कमी को प्राचार्य ने स्वीकार किया, लेकिन विद्यार्थियों के आरोप को नकार दिया. जिसमें शिक्षकों पर क्लास नहीं लेने का आरोप लगाया था.