रांची: झारखंड विकास मोर्चा का एकदिवसीय राज्यस्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला सोमवार को रांची स्थित विधायक आवास सभगार में आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. कार्यशाला में राज्य के सभी विधानसभा से सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान पार्टी की सोशल मीडिया का कार्य देख रही टीम द्वारा बाबूलाल मरांडी के 28 माह के मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर उनके चेहरे को भुनाने का गुर कार्यकर्ताओं को सिखलाया गया.
बताया गया कि झाविमो के पास झारखंड का सबसे ईमानदार नेता व राजनीतिक शख्सियत बाबूलाल मरांडी हैं. झारखंड की जनता मरांडी को दिलों में बसाती है, वह जानती है कि झारखंड का सर्वांगीण विकास कोई नेता कर सकता है तो वह केवल बाबूलाल मरांडी हैं, बस हमें उनके विश्वास को बल प्रदान कर देना है.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि आज के दौर में चुनाव में पांरपरिक तौर-तरीकों के अलावा सोशल मीडिया का भी अपना एक खास महत्व है. हमारी पार्टी भी इस तकनीक का पूरा इस्तेमाल कर राज्य की अंतिम व्यक्ति तक अपना एजेंडा पहुंचाना चाहती है. चुनाव में झविमो कार्यकर्ता इस माध्यम से भी लोगों तक सहजता से अपनी पहुंच बना सके, यही कार्यशाला का उद्देश्य है. 2019 का विधानसभा चुनाव झाविमो के लिए बेहद खास है. पार्टी गठन का 14वां साल चल रहा है, अब पार्टी का वनवास समाप्त होने वाला है. मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है.
मोबाइल के लाईट में बाबूलाल मरांडी ने किया अपना सम्बोधन
जब बाबूलाल मरांडी सोशल मीडिया की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक बिजली गुल हो गयी, तब बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोई भी बाधा अब झाविमो का रास्ता नहीं रोक सकती है. विधानसभा जैसे स्थान पर बिजली की आंख मिचौली सरकार के 24 घंटे बिजली सप्लाई के दावे की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है. इसके बाद सभागार में मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं के मोबाईल के फ्लैश को ऑन कर कमरे में रोशनी करवाकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.