हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग के आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हजारीबाग मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में हजारीबाग मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल (एचएमसीएच) में चल रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई.
बैठक में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने सिविल सर्जन डाॅ. कृष्ण कुमार सिन्हा से मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल (एचएमसीएच) के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने हजारीबाग मेडिकल काॅलेज के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय, आवासन आदि आवश्यक सुविधाओं को समयसीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता को मेडिकल काॅलेज परिसर में विद्युत संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने महिला छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला गृहरक्षक की तैनाती के लिए आवश्यक कार्रवाई करने सहित छात्रावास के लंबित कार्यों को 15 अक्टूबर के पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान मेडिकल काॅलेज में लंबित कार्यों को लेकर आयुक्त, उपायुक्त एवं प्रशासक सह उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को कटौती कर भुगतान का निर्देश दिया.
बैठक में हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल में की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर एक्स-रे मशीन, ओपीडी, ईएनटी/नेत्र वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाने, अस्पताल के लिए दवाएं, कैफेटेरिया, सीसीटीवी कैमरे, अल्ट्रासाउण्ड मशीन, वेस्ट मैनेजमेंट आदि को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. साथ ही इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये गये.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त विजया जाधव, नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, प्राचार्य एसके सिंह, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, पेयजल स्वच्छता कार्यपालक अभियंता मार्कण्डेय राकेश, विद्युत कार्यपालक अभियंता पंचानन सिंह सहित मेडिकल काॅलेज से जुड़े एजेंसी के प्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे.