प्रतिनिधि, पलामू: पांडू थाने में पदस्थापित एएसआई संतोष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को चार हजार घुस की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. थाने के गुआसरई गांव के गौरी साव से एक केश में मदद के लिए आरोपी एएसआई ने दस हजार रुपये की मांग की थी। गौरी साव ने इसकी सूचना एसीबी को दिया। एसीबी के डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी एएसआई को थाने में ही घूस की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.