महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज बीजेपी ने 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के साथ-साथ शिवसेना ने भी महाराष्ट्र चुनाव के लिए 124 प्रत्यशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे.
सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट, महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल कोथरुड व पंकजा मुंडे पर्ली से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी शिवसेना और कुछ छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. पार्टी के महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट और भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल कोथरुड़ से चुनाव लड़ेंगे.
जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से बीजेपी व शिवसेना के 288 सीटों को लेकर बातचीत हो रही थी. ऐसे में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया.
सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की थी. वहीं विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते का ऐलान करेंगे.